Khana Khane Ka Islamic Tariqa Aur Sunnate:

1. खाना खाने से पहले दोनों हाथ गट्टो तक धो ले और कुल्ली कर ले ।
2. खाना कहने बेठे तो दस्तरख्वान बिछा कर बेठे ।
3. खाना खाने की अज़ीम सुन्नत ये है की जब भूक लगे तभी खाए ।
4. सीधा घुटना खड़ा कर के और उल्टा पैर
बिछा कर उसपर बेठे ।
5. खाना खाने से पहले नियत कर ले की अल्लाह
की इबादत में ताक़त खर्च करने के लिए खा रहा हु।
6. खाना खाते वक़्त किसी गरीब को भी याद कर ले
7. बिस्मिल्लाही व अला बरकतिल्ला पढ़ के
खाना शुरू करे और सीधे हाथ से खाए
8. जो "या वाजिदु" हर निवाला खाते वक़्त पढ़ेगा तो ये निवाला उस के पेट में नूर होगा ।

Play Store Se Hamare Nabi & Sunnat-E-Nabi Apps Jaroor Download Kijiye. Aapke Rating & Review Se Insha ALLAH Apps Doosro Tak Pohochege.

9. खाना खाते वक़्त जो लुकमा दस्तरख्वान पर गिर जाये उसे उठा कर खा ले ।
10. 3 उंगली से खाना सुन्नत है ।
11. जब कुछ भूक रह जाये तो खाना छोड़ दे ।
12. खाने में चम्मच या कांटा इस्तेमाल ना करे बल्कि अपने हाथ से खाए ।
13. खड़े हो कर या कुर्सी पर बेठ कर ना खाए बल्कि जमीं पर बेठ कर खाए।
14. खाना खाने के फ़ौरन बाद पानी ना पिए बल्कि बिच में या शुरू में पी ले ।
15. अपने बर्तन में खाना ना छोड़े उसे पूरा साफ करे ।
16. खाना खाने के बाद "अलहम्दुलिल्लाह बिल्ल्जी अतअमन व सकना वजअलन मिनल मुस्लिमीन" पढ़े
अगर इस तरह आका के तरीके
पर खाना खायेंगे
तो हमारा खाना भी इबादत बनेगा
खुद भी अमल करे और अपने घर वालो को भी बताये।
Nazarahmed Khan (Admin)

World's Best Islamic Blog Of Ahle Sunnat Wal Jama'at. Learn Islam And Sunnah Quran Wa Islamic Hadees In Roman Urdu. Hadees E Nabwi Collection. Hadith Online. Sahih Bukhari Muslim Ibne Maja Nasai Abu Dawood Hadees Sharif Books. facebook instagram twitter android

Assalamo Alaikum,
Aapke Feedback Ya Queries Muze Email Kare.
HumareNabi@gmail.com
Har Comments Ka Jawab Dena Possible Nahi Hota.
Muafi Chahta Hun.
Dua Ki Guzarish.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post